ब्रेकिंग न्यूज

घर मे ही मनेगा स्वतंत्रता दिवस!


                          1 अगस्त से 16 अगस्त तक लॉक डाउन

 

पटना । (AEG Media) बिहार में कोविड-19 के मामले  बहुत तेजी से बढ़ते जा रहें है | बढ़ते मामलों को रोकने मे सरकार नाकाम नजर आ रही है| कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए,बिहार सरकार ने लॉकडाउन को फिर से बढ़ाने का  फैसला लिया है | आधिकारिक बैठक के बाद बिहार में लॉकडाउन की अवधि को 16 दिन तक बढ़ा दिया गया है | यह लॉकडाउन 1 अगस्त से लागू होगा |

बिहार में लॉकडाउन 1 अगस्त से 16 अगस्त के लिए पूरे राज्य में रहेगा | इस बार स्वतंत्रता दिवस भी घर मे हि मनेगा | कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार ने ये निर्णय लिया हैं |

यह लॉकडाउन पूर्व की तरह ही होगा लेकिन इसमें कुछ रियायते दी गई है. जिसमें सरकारी दफ्तरों को 50 परसेंट कर्मचारियों के साथ खोलने के आदेश दिए गए हैं. इसके साथ ही निजी क्षेत्र के कार्यालय को भी 50 फ़ीसदी कर्मचारियों के साथ खोलने के आदेश दिए गए हैं.

लॉकडाउन में जिन चीजों को पूरी तरह से बंद रखने के आदेश दिए गए हैं उसमें सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे. सभी धार्मिक स्थलों को भी बंद रखने के आदेश दिए गए गए हैं. सभी प्रकार के राजनीतिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर भी रोक होगी. जबकि कुछ वक्त के लिए सार्वजनिक पार्कों को खोलने की अनुमति दी गई है.


No comments