ब्रेकिंग न्यूज

सीमावर्ती इलाकों में बाढ़ का कहर


 

रक्सौल | (AEG Media) इंडो-नेपाल बॉर्डर पर स्थित रक्सौल शहर और उसके आस-पास के सीमाई इलाकों में नेपाल से निकलनेवाली नदियो के जलग्रहण क्षेत्रो में  हो रही अविरल वर्षा के कारण सीमाई ईलाको में भयंकर बाढ़ का सामना करना पड़ रहा है,जिससे जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बढ़ते जल अस्तर के कारण ग्रामीण क्षत्रों में घर-बाड़़ और फसलो का काफी नुकसान हुआ है।


इधर, सरिसवा नदी के जल अस्तर में निरंतर बदोतरी  के कारण आस पास के इलाकों में जल जमाओ की समस्या उतपन गई है | साथ हीं साथ बाढ़ की समस्या भी उतपन हो गई हो, परंतु प्राशन की तरफ से इसके लिए कोई भी ठोस कदम  नहीं उठाए गए हैं |


नव-युवक एवं बच्चे बिना जान की प्रवाह कीये ,इन नदियों में स्नान और क्रीडा करते नजर या रहे हैं जिस पर प्रसासन  की कोई नजर हिन नहीं है | ऐसे कृतय किसी भी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण दे सकते हैं | जिस पर प्रशानिक कारवाई की शीघ्र अंतिशीघ्र आवश्यकता  है |

No comments