ब्रेकिंग न्यूज

राष्ट्रीय क्षत्रिय महापरिषद के द्वारा छठ व्रतियों में पूजन सामग्री का हुया वितरण

 

रक्सौल | (AEG Media) छठ के अवसर पर सूर्य की उपासना की जाती है | इस महापर्व में पहले अस्ताचलगामी सूर्य और फिर उदयमान सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है | यह महापर्व चार दिनों का होता है | इस महापर्व में लोग आपसी प्रेमभाव एवं सहयोग से प्रकृति की पूजा करते हैं |

इस लोक आस्था के महापर्व के शुभ अवसर परराष्ट्रीय क्षत्रिय महापरिषद” बिहार प्रदेश इकाई के प्रदेश मंत्री सुमित कुमार सिंह के द्वारा गुरुवार 19 नवम्बर 2020 को छठ बर्तियो के बीच कौड़िहार गाँव में साड़ी , फल , नारियल , मिठाई का वितरण किया गया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार प्रदेश प्रदेश मंत्री सुमित कुमार सिंह ने किया |वही सुमित सिंह ने सभी से निवेदन किया कि सरकार के गाइड लाइन का पालन करें एवं मास्क लगा कर हि छठ घाट जायें | सम्पूर्ण सतर्कता एवं हर्षोल्लास के साथ यह महापर्व मनाएँ |

इस कार्यक्रम मे प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश सिंह, नगर अध्यक्ष चंदन सिंह,  संतोष कुमार , आशीष कुमार , राकेश कुमार , लालशा देवी, सुनैना देवी , सरिता देवी , पिंकी देवी , इत्यादि लोग उपस्थित थे।






 

No comments