ब्रेकिंग न्यूज

एयर इंडिया का विमान हुआ क्रैश

 

केरल | (AEG Media) केरल के कोझिकोड मे एयर इंडिया का बोइंग 737 विमान रनवे पर लैन्डिंग के बाद फिसला ,जिससे हुआ बहुत बड़ा दुर्घटना | तेज बारिश दुर्घटना की वजह बताई जा रही है | वन्दे  भारत मिशन के तहत विमान 190 यात्रियों को लेकर दुबई से केरल के लिए उड़ा था जो लैन्डिंग के बाद फिशलने की वजह से दुर्घटना की शिकार हुए | NDRF की टीम को तुरंत मौके पर भेजा गया | रेसकूयू का काम जारी है |


इस विमान हादसे मे अब तक 16 लोगों की मौत की अधिकारी पुसटी हुई है | 123 लोग जख्मी हुए हैं, जिसमे 15 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं | खबर लिखे जाने तक 171 लोगों को निकाला जा चुका है वही 4 लोगों के अभी भी फसे हुए की बात काही जा रही है | फसे हुए लोगों को विमान काट कर निकालने की तैयारी हो रही है |

अभी तक इस दुखद घटना के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है| विमान का 17 साल पुराना और खराब मौसम को भी इसका एक कारण बताया जा रहा है | वहीं दूसरी तरफ एयर इंडिया के आला अधिकारियों का कहना है की विमान पूरे आधुनिक उपकरणों से लैस  था जिसमे वो सारे सेन्सर लगे थे जो लैन्डिंग की सही जानकारी दे सकते थे |

इस विमान हादसे मे पायलट दीपक वसंत साठे की भी मौत हो गई जो की एक परिशिक्षित और अनुभवी पायलट थें |

प्रधानमंत्री मोदी ने दुख व्यक्त किया | राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की केरल के राज्यपाल से बात और स्थिति की जानकारी ली |  इस पूरे घटने पर PMO की नजर है |



HELPLINE NUMBERS:

0495-2376901 (Helpline number, Kozhikode);

0091 483 2710189. (Air India Control Room, Kozhikode);

0483-2719493 (Control room number, Kozhikode airport);

0091 495 2376901 (Kozhikode Collectorate);

0091 483 2736320. (Malappuram Collectorate) ;

0097165970303 (Control room number, Sharjah airport in UAE);

009710565463903 (Control room number, Dubai airport);

009710543090572 (Control room number, Dubai airport)

 



1 comment:

  1. iski enquiry honi chahiye iska koi report abhimtak nhi aya samne kyon

    ReplyDelete